चित्तौड़गढ़। राजस्थान पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारयण दशोरा ने केंद्रीय एवं राज्य पेंशनर्स का आव्हान किया कि वें केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग के गठन के साथ ही एक अध्यादेश जारी कर पेंशनर्स को लाभांवित करने पर कुठारा घात किया है। जिसका सर्वत्र विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया पेंशनर्स के आव्हान पर उक्त अध्यादेश के विरोध करने के लिए प्रस्तावित आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए अधिकाधिक पेंशनर्स को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। जिला अध्यक्ष दशोरा सोमवार को जिला पेंशनर कार्यालय परिसर में आयोजित स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने पेंशनर्स का आह्वान किया कि घर घर सम्पर्क कर अधिकाधिक पेंशनर्स को उक्त आंदोलन के लिए एकजुट करने में कोई कोर कसर नहीं रखें। नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हेमंत संत ने कहा कि पेंशनर्स एकता से ही उनकी मांगो पर सकारात्मक निर्णय हो सकेगा। संत ने बताया कि उनकी ओर से प्रतिमाह पेंशनर कार्यलय परिसर में प्रतिमाह एक दिवसीय निशुल्क रक्तचाप एवं मधुमेह जांच शिविर लगाकर पेंशनर को लाभांवित किया जाएगा। शशिरंजन तिवारी ने पेंशनर्स समाज से जुड़ने वाले नवरत्नों का स्वागत करते हुए आग्रह किया कि संगठित होकर आंदोलन करने से ही सफलता संभव होगी। संत द्वारा पेंशनर समाज को 50 हजार रूपये की सहयोग राशि भेंट करने पर भामाशाह के रूप में उनका स्वागत अभिनंदन किया गया।
चिमनानी और बंसल का सेवानिवृति पर किया स्वागत अभिनंदन
राजस्थान पेंशनर समाज द्वारा आयोजित कार्य्रकम में अतिरिक्त कोषाधिकारी सूर्यप्रकाश चिमनानी एवं कपासन के उपकोषाधिकारी संजय बंसल का सेवनिवृत होने पर स्वागत कर अभिननंदन करते हुए कोष कार्यलय में सेवाओं के दौरान दोनों ही अधिकारी द्वारा कर्मचारियों के साथ साथ पेंशनर्स को दिए गए अनुकरणीय सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब उनकी सराहनीय सेवाएं पेंशनर्स समाज को मिल सकेगी। इस मौके पर चिमनानी एबं बंसल को पेंशनर्स समाज ने साफा पहनाकर माल्यापर्ण, उपरणा एवं शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित कर उनके सुखद जीवन की कामना की। इस मौके पर उन्हें साफा पहनाकर उपरना ओढाकर स्मृति चिन्ह के साथ शॉल ओढाकर सम्मानित किया।
सिटी यूनियन बैंक ने पेंशनर्स को बैंक से जुड़ने का किया आग्रह-
नगर में नव स्थापित सिटी यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक रविंद्र सोनी एवं सहायक प्रबंधक शांतनु कुमार साहू ने बैंक द्वारा प्रदत्त की जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए सभी पेंशनर्स से आग्रह किया कि वे इस बैंक से जुड़कर लाभांवित हो। कार्यक्रम में सागरमल जैन, मदन जोशी, नारायण लाल दाधीच, मनोहर सोनी, भेरूशंकर, डॉ सुशीला लड्ढा, महेश बंसल सहित पेंशनर्स समाज से जुड़े पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गिरीराज शर्मा ने किया।