नीमच। मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्था बीआर एजुकेशन सोशल फाउंडेशन को स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान राजस्थान के वीरों की धरती जोधपुर में आयोजित ऑपरेशन सिंदूर - रक्तदाता महाकुंभ के अवसर पर प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान द्वारा मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में किया गया, जिसमें देशभर की समाजसेवी संस्थाएं, बीएसएफ के जांबाज जवान, राजस्थान पुलिस के अधिकारी, जोधपुर के डॉक्टर और कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। इस भव्य समारोह में संस्था के संस्थापक कृष्ण परिहार सहित नागेश्वर मालवीय, हितेश भाऊ, दीपक प्रजापत, सोनू प्रजापत और हेमंत को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर, तुषार कपूर, राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गौड़, महंत परमहंस श्री 108 डॉ. रामप्रसाद महाराज, उच्च न्यायालय न्यायाधीश मुन्नूरी लक्ष्मण, बीएसएफ आईजी एम.एल. गर्ग, कानून मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक अतुल भंसाली व समाजसेवी नरेश जाजड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संस्था को मिला यह सम्मान स्वास्थ्य और रक्तदान के क्षेत्र में किए गए समर्पित प्रयासों की सराहना है।