नीमच। जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर रिश्तों में खटास और हिंसा की स्थिति सामने आई है। शहर के महू रोड निवासी अखलाक मुल्तानी ने जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल को शिकायती आवेदन सौंपते हुए आरोप लगाया कि उसके रिश्तेदार अब्दुल सत्तार व उनके बेटे अबरार ने दुकान पर हमला कर मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी और सीसीटीवी कैमरे तोड़कर साक्ष्य मिटा दिए।
पीड़ित अखलाक के अनुसार, 24 जून को वह अपनी पैतृक वेल्डिंग दुकान की सफाई कर रहा था, तभी अब्दुल सत्तार वहां पहुंचे और बहसबाजी करने लगे। बात इतनी बढ़ी कि उन्होंने गाली-गलौच करते हुए लोहे का बम्पर फेंका, जिससे उसे चोट आई। आरोप है कि ऑक्सीजन सिलेंडर से भी हमला करने की कोशिश की गई।
इसके बाद मौके पर पहुंचे दौलत धनगर की मौजूदगी में आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़े और उसकी चिप व मेमोरी कार्ड निकालकर अपने साथ ले गए। पुलिस को तत्काल सूचना देने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई, उल्टा आरोपियों की झूठी शिकायत पर पीड़ित के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया। 25 जून को आरोपियों ने दोबारा अखलाक और उसके पिता से मारपीट की। पीड़ित ने एसपी से निष्पक्ष जांच और सुरक्षा की मांग की है। अब देखना है कि एसपी जायसवाल कार्रवाई करते हैं या नहीं।