सिंगोली। थाना क्षेत्र के ग्राम कवरजी का खेड़ा निवासी कचरूलाल गुर्जर के अपहरण की घटना से आहत ग्रामीण शुक्रवार सुबह से पुलिस थाने पर धरना देकर बैठे थे और कार्यवाही नहीं होने पर चक्काजाम और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ कर दिया था थाना प्रभारी बी एल भाबर की काफी समझाइश के बाद जाम खोला गया।
उक्त घटना के बाद एसडीओपी रोहित राठौर, रतनगढ़ टी आई वीरेंद्र झा सहित अन्य अधिकारी सिंगोली पहुंचे और अलग अलग टीमें बनाकर सर्चिंग शुरू की शुक्रवार शाम से जारी कचरूलाल की तलाश शनिवार सुबह पूरी हुई।
इस संबंध में थाना प्रभारी बी एल भाबर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, एसडीओपी रोहित राठौर के निर्देशन में पूरा सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें अपहृत कचरूलाल गुर्जर को ग्राम श्योपुरिया के पास से सुबह 10 बजे करीब सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि कचरूलाल को आरोपी श्योपुरिया के पास छोड़कर फरार हो गए थे जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि कचरूलाल गुर्जर के परिजन एवं ग्रामवासी पूरी रात थाने पर मौजूद रहे उनका कहना था कि जब तक कचरूलाल नहीं मिल जाता हम यहां से नहीं हटेंगे। आखिर दोपहर करीब डेढ़ बजे कचरूलाल को पुलिस सकुशल सिंगोली थाने लाई तब जाकर परिवारजन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
कचरूलाल की तलाश में थाना प्रभारी बी एल भाबर, ए एस आई शिवराज सिंह, प्रधान आर आर पी सिंह, आर रामकरण, आर सुनील डिंडोर, रिंकू जाट, आर रविन्द्र पाटीदार, आर महेंद्र सहित रतनगढ़ एवं अन्य थानों की पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।