जावरा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा विकासखंड जावरा के ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति उपलाई द्वारा नवांकुर सखी हरियाली अभियान के अंतर्गत ग्राम उपलाई में भव्य कलश यात्रा एवं पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन नवांकुर संस्था चित्रांश सामाजिक वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत गांव की नवांकुर सखियों द्वारा कलश एवं पौधों के साथ निकाली गई जागरूकता यात्रा से हुई, जो पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर पूरे ग्राम में भ्रमण करती रही। यात्रा के समापन पर सभी महिलाओं को एक-एक पौधा वितरित किया गया, जिससे वे अपने घर व खेतों में उसका रोपण कर पर्यावरण रक्षा में योगदान दे सकें।
मुख्य अतिथियों के प्रेरक विचार-
सरपंच शंभू कुँवर सोलंकी ने कहा आज जब पूरा विश्व पर्यावरण असंतुलन की समस्या से जूझ रहा है, ऐसे में ग्राम उपलाई की महिलाओं द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है। हरियाली अभियान न केवल प्रकृति की सेवा है, बल्कि अगली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य देने की दिशा में एक अहम कदम भी है। भाजपा मंडल अध्यक्ष बड़ावदा लोकेश शर्मा ने कहा महिलाएं अब घर तक सीमित नहीं, वे पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। यह आयोजन ग्राम स्तर पर जनसहभागिता की एक मिसाल है। नवांकुर संस्था अध्यक्ष शिवेंद्र माथुर पार्षद ने कहा एक पौधा लगाना केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि जीवन को सुरक्षित करना है। कलश यात्रा के माध्यम से यह अभियान जन-जन तक पहुँचा है, जो सखियों के प्रयास को प्रेरणादायक बनाता है।
उपस्थित गणमान्यजन एवं सहभागिता-
इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति उपलाई के अध्यक्ष महेश गोवरिया, पंचगण भंवरलाल मेहता, बंकटलाल अलोलिया, शवराम मेहता, नंदलाल अटोलिया, बसंतीलाल मेहता, राधेश्याम राठौड़, बाबूलाल प्रजापत, मुकेश धाकड़, लक्ष्मीनारायण मेहता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सह सचिव अर्जुन अलोलिया द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। पूरे आयोजन की सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे ग्रामीण क्षेत्र में पर्यावरण चेतना का प्रभावी उदाहरण बताया।