गरोठ। कोटडाबुजुर्ग में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कावड़ यात्रा निकाली गई। यह यात्रा बाग वाले शिव मंदिर से शुरू होकर गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए ढोल और डीजे के साथ बड़े धूमधाम से निकाली गई। रिमझीम बारिश के बीच निकली कावड़ यात्रा में नन्हे-नन्हे बच्चे भी साथ मे कावड़ लेकर चल रहे थे।
कावड़ यात्रा कोटडाबुजुर्ग से चलकर 11 किमी दूर पोलाडोंगर महादेव पहुंचेगी, जहां विधि-विधान पूर्वक मंत्रों का जाप कर महाअभिषेक किया जाएगा। गांव में यह यात्रा दस सालों से निरंतर निकाली जा रही है, जो भगवान शिव के प्रति भक्तों की श्रद्धा और समर्पण को दर्शाती है।
इस अवसर पर गांव के लोगों ने एकत्रित होकर भगवान शिव की भक्ति में डूबे रहे और कावड़ यात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।