नीमच। महू एवं इंदौर अंचल के सुप्रसिद्ध हड्डी, जोड़ एवं घुटना सर्जरी (प्रत्यारोपण) स्पेशलिस्ट डॉक्टर आमिर जौहर साहब के हाथ में सैयदना साहब की दुआओं की बरकत से शिफा है।
यही कारण है कि हड्डी, जोड़ एवं घुटना ट्रांसप्लांट संबंधित रोगों में आपको महारत हासिल है। इस संबंधी सैकड़ो छोटे से लेकर बड़े मेजर ऑपरेशन आप कर चुके हैं एवं लगभग 100 से ऊपर घुटना प्रत्यारोपण (घुटना बदलना) सफलतापूर्वक कर चुके हैं। सैयदना साहब की दुआओं से लगभग सभी में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है।
इसका ज्वलंत उदाहरण यह है कि नीमच शहर निवासी मोहम्मद भाई बूट वाला के दोनों घुटने खराब होकर जवाब दे चुके थे एवं वे चलने व सीढ़ियां चढ़ने में असमर्थ थे, दर्द से परेशान थे। विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह लेने पर तुरंत प्रभाव से घुटना प्रत्यर्पण करने की सलाह दी थी। ऐसे में डॉक्टर आमिर जौहर साहब ने आपका पूर्ण परीक्षण कर सभी जरूरी जांच पूर्ण करने के बाद दोनों घुटनों का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया।
परिणाम स्वरूप सर्जरी के एक-दो दिन बाद ही मोहम्मद भाई ने वाकर के सहारे चलना शुरू किया। अगले कुछ दिन लकड़ी के सहारे चले, उसके बाद बिना किसी सहारे के पूर्व में जैसे चलते थे उसी अनुसार आज बिना किसी दर्द या परेशानी के पूरी ताकत एवं ऊर्जा के साथ पूर्व की भांति चल पा रहे हैं।
इसी के चलते मोहम्मद भाई पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर आपने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहल्लुम के पाक़ीज़ा अवसर पर अरबाईन में इराक स्थित नजफ से कर्बला तक का लगभग 100- 120 किलोमीटर का सफर बिना किसी दर्द या परेशानी के पैदल चलते हुए पूर्ण ऊर्जा के साथ तय किया। इसके अतिरिक्त ऐसे कितने ही अनगिनत मरीज है जो डॉ आमिर जोहर साहब के हाथों कई प्रकार की हड्डी संबंधित रोग, जोड़ एवं घुटनों की परेशानियों व दर्द से निजात पाकर शिफा हासिल कर चुके हैं।
गौरतलब है कि डॉक्टर आमिर जोहर साहब नीमच शहर के जमाई होकर पिछले 8-10 वर्षों से इस क्षेत्र में सफलतापूर्वक सेवाएं दे रहे हैं। आप अभी काफी युवा है, ऐसे में आने वाले कई वर्षों तक आप मरीजों की सेवा कर उन्हें दर्द एवं परेशानी से निजात दिला सकते हैं।