मनासा। गुर्जर समाज जिला नीमच की वार्षिक बैठक एवं रक्षाबंधन मिलन समारोह 10 अगस्त 2025, रविवार को मनासा जनपद सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान देवनारायण व मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुआ।
बैठक में जिला अध्यक्ष चंपालाल गुर्जर, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कचरूलाल गुर्जर (रतनगढ़), जनपद उपाध्यक्ष मोहन गुर्जर, महेंद्र (वीरू) गुर्जर (नीमच), रामसिंह गुर्जर (लसुड़िया), मनोहर गुर्जर (मेलकी), रामनारायण गुर्जर (भदवा), मदनलाल गुर्जर (मंडल अध्यक्ष), गोपाल गुर्जर (मंडल अध्यक्ष मजीरिया) सहित अनेक वरिष्ठ समाजजन उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ जनों ने किया।
कार्यक्रम में समाज की डिजिटल पत्रिका का विमोचन किया गया। युवा तहसील अध्यक्ष अमित गुर्जर ने स्वागत भाषण दिया। जिला अध्यक्ष ने वार्षिक गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत कर आगामी योजनाओं की जानकारी दी। नीमच जिले में “वीर गुर्जर समाज ट्रस्ट” के गठन पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
वरिष्ठ अंबाराम देवरी खवासा ने मंदसौर व पिपलिया मंडी में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में नीमच जिले की सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही। मनोहर गुर्जर (मेलकी) ने संगठनात्मक जानकारी दी, वहीं मोहन गुर्जर ने मनासा तहसील की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। बैठक में नीमच में समाज कार्यालय एवं छात्रावास निर्माण विषय पर भी चर्चा हुई।
अंत में पूर्व अध्यक्ष स्व. कंवरलाल गुर्जर (पिराना) को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आभार मोहन गुर्जर ने व्यक्त किया। मंच संचालन अर्जुन गुर्जर (एमपीईबी) ने किया। जिले में पहली बार समाज की डिजिटल पत्रिका के विमोचन और हाईटेक मीटिंग की व्यापक चर्चा रही।