मंदसौर। श्रावण मास के पारंपरिक लोक पर्व बुजरिया उत्सव का आयोजन 12 अगस्त 2025, मंगलवार को हर्षाेल्लास से होगा। यह पर्व प्रकृति, अन्न, वर्षा एवं देवी-देवताओं के प्रति आभार का प्रतीक है तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है।
पूज्य गुरु अनीता दीदी (मंगला मुखी किन्नर समाज) के सानिध्य में शोभायात्रा दोपहर 12.15 बजे शुक्ला चौक से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भगवान पशुपतिनाथ मंदिर, शिवना नदी तट पर विसर्जन के साथ सम्पन्न होगी। मंगला मुखी किन्नर समाज, मंदसौर की ओर से नगरवासियों से अनुरोध किया गया है कि सपरिवार इस पारंपरिक शोभायात्रा में सम्मिलित होकर धर्म एवं संस्कृति के इस पावन पर्व की भव्यता में सहभागिता निभाएँ और धर्मलाभ प्राप्त करें।