चित्तौड़गढ़। शिक्षा (इल्म) सामाजिक बुराइयों को दूर करने और एक बेहतर समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। शिक्षा न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए बल्कि यह सामाजिक,आर्थिक और तकनीकी प्रगति का भी आधार स्तंभ होती है,शिक्षा समाज के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी व्यक्ति का आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को भी बढ़ाती है,शिक्षा के बिना इंसान का सर्वांगीण विकास व जीवन अधूरा होता है। यह विचार राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बतौर मुख्य अतिथि रज़ा एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसायटी द्वारा रविवार को दोपहर में निंबाहेड़ा नगर में स्थित कुसुम गार्डन में आयोजित टेलेंट अवार्ड समारोह कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के गणमान्यजनों,प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने रज़ा एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसायटी द्वारा आयोजित निंबाहेड़ा क्षेत्र के मुस्लिम समाज के 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड की परीक्षाओं एवं ग्रेजुएशन व डिग्री डिप्लोमा वाले ऐसे बच्चे जिन्होंने एग्जाम में 70% अंक हासिल करने वाले होनहार और प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षा के द्वारा ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है शिक्षा के बिना व्यक्ति का संपूर्ण विकास अधूरा रहता है इसलिए इंसान को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा को ग्रहण करनी चाहिए,पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त गणमान्यजनों से आव्हान करते हुए कहा कि अपनी आने वाली पीढ़ी को अधिक से अधिक पढ़ाने पर तथा शिक्षा के महत्व पर ध्यान देना चाहिए।
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने टेलेंट अवार्ड समारोह कार्यक्रम के दौरान आई आई टी में चयनित इलियास खान को शान ए शहर अवॉर्ड से और मैकश अजमेरी उर्दू अवार्ड से हाजी एजाज अहमद को सम्मानित किया गया,और पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने रज़ा एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसायटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों एवं नवाचारों की प्रशंसा करते हुए सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद फारूक व समस्त टीम के पदाधिकारियों की बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया,इस अवसर पर पूर्व सहकारिता उदयलाल आंजना ने अपने उद्बोधन में रज़ा एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसायटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे,कार्यों के लिए हर संभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।
प्रारंभ में समारोह बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं कार्यक्रम की सदारत डॉ अब्दुल कादिर साहब डायरेक्टर शाहीन ग्रुप, बिदर,कर्नाटक ने की मंचासिन निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल,सईद अहमद साहब प्रेसिडेंट राब्ता फाउंडेशन एंड मोटिवेशनल स्पीकर पुणे,महाराष्ट्र,डॉ वसीम खान चेयरमैन आर एन टी ग्रुप कॉलेज कपासन,प्रोफेसर डॉ गुलज़ार अहमद, मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार,असरा वेल्फेयर सोसायटी चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष मोहम्मद सिद्धिक नूरी एवं जामिया आयशा सिद्दीका लिल बनता मदरसा इशक्काबाद,निंबाहेड़ा के मौलाना इमरान निजामी आदि का रज़ा एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद फारूक नायब सदर रशीद खान,सचिव मोहम्मद यासीन एडवोकेट और सोसायटी के आमिर अनवर,शाहरुख खान,शाहनवाज खान,राशिद अनवर,सरफराज मेव,सिकंदर मेव,नाजिम अंसारी,आमद खान,साहिल मेव,वाजिद खान एवं अदनान गोरी इत्यादि ने साफा बंधवाकर माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस कमेटी के सचिव नुसरत खान,पूर्व ज़िला कांग्रेस महासचिव शबाना खान,पूर्व सचिव खालिक खान,नगर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं एडवोकेट फ़हीम खान बख्शी,शमशू कमर मंसूरी,महासचिव जावेद खान, कार्यकारिणी सदस्य फ़िरदौस बी,निवर्तमान पालिका पार्षद हाजी अतीक खान,वरिष्ठ पत्रकार भजन जिज्ञासु,डॉ मंसूर अहमद,डॉ आवेश खान,डॉ फौजिया अंजुम खान,वसीम इरफानी,फरीद खान,हाजी कल्लू मंसूरी,एडवोकेट सय्यद साजिद अली,फिरोज मेव उबैद खान,मामूर मेव,मुनव्वर मेव,वजाहत खान,हाजी गुलाम मुस्तफा मुल्तानी,बब्बू खान,राशिद खान,आसीम खान,तालिब खान, पूर्व पार्षद फिरोज मेव,अय्यूब नीलगर,अशरफ़ मेव,मोहम्मद उमर खान,सत्तार मंसूरी,यूनुस गौरी,खलीक गौरी,वाहीद खान,शाकिर गौरी,जमील मंसूरी,अय्यूब अब्द,सलामत अली, लुकमान रहमानी,शहजाद खान,बाबू हसन मंसूरी,मोहसिन मंसूरी,अंकित जैन,कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्यजन,छात्र छात्राएं,बालक, बालिकाएं,अभिभावकगण,मीडियाकर्मी एवं आमजन उपस्थित थे।
रज़ा एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसायटी द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन सोसायटी अध्यक्ष मोहम्मद फारूक व कृति संस्था के सचिव सिराज अहमद ने किया।