नीमच। जिला अस्पताल में कवरेज के दौरान पत्रकार के साथ हुई अभद्रता के मामले में जिला युवा प्रेस क्लब ने सोमवार को सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा। घटना 10 अगस्त की है, जब पत्रकार महेंद्र उपाध्याय एक्सीडेंट मामले की कवरेज कर रहे थे। इस दौरान ट्रेनी डॉक्टर साहिल खान ने कवरेज रोककर उनका मोबाइल छीन लिया और उसमें मौजूद फोटो व वीडियो डिलीट कर दिए।
क्लब ने इसे पत्रकारों के अधिकारों का हनन बताते हुए कड़ा विरोध जताया। अध्यक्ष राकेश मालवीय के नेतृत्व में पहुंचे पत्रकारों ने मांग की कि भविष्य में अस्पताल स्टाफ द्वारा ऐसी घटनाएं न हों। ज्ञापन के बाद सिविल सर्जन ने डॉक्टर को बुलाकर चर्चा कराई, जहां उन्होंने गलती मानते हुए माफी मांगी और दोबारा ऐसी हरकत न करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर राकेश मालवीय, हरीश अहीर, सजय यादव, अब्दुल अली इरानी, पवन शर्मा, विजित राव माहाडिक, मनीष बागड़ी, महेश जैन, आनंद अहीरवार, बबलू किलोरिया, अफजल कुरैशी, आलम तौकीर, धीरज नायक, विनोद गुर्जर, प्रथम सिंह डोडिया, महेश सुथार, राजा कुरैशी, अवध शर्मा, मनीष कौशल, मोइन खान, इमरान खान, भावेश मारू सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।