पिपलियामंडी। श्री महामाया भादवा माता ग्रुप पिपलियामंडी के तत्वावधान में एवं शोभारामजी हेमनानी परिवार की ओर से आगामी बुधवार, 27 अगस्त 2025 को 71 निःशुल्क गणेश प्रतिमाओं का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे से होगा।
इस आयोजन का उद्देश्य गणेशोत्सव पर श्रद्धालुओं को स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल प्रतिमाएं उपलब्ध कराना है, ताकि सभी भक्त बिना किसी आर्थिक बोझ के उत्सव मना सकें। प्रतिमाएं महेश रेडियो एवं टीवी सेंटर, गांधी चौराहा, पिपलियामंडी से वितरित की जाएंगी। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक सेवा का लाभ लेने की अपील की है।
कार्यक्रम के संयोजक महेश हेमनानी ने बताया कि गणेशोत्सव भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व है, जो एकता, श्रद्धा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। इसी उद्देश्य से हेमनानी परिवार ने 71 गणेश प्रतिमाएं निःशुल्क देने का संकल्प लिया है। आयोजन में स्थानीय नागरिकों, श्रद्धालुओं और गणेश भक्तों की सहभागिता की अपेक्षा की गई है।