नीमच। मंदसौर निवासी तौसीफ पठान और उनकी पत्नी को नीमच की गांधी वाटिका में कुछ असामाजिक तत्वों ने घेरकर उनसे बदसलूकी की। आरोप है कि तूफान सिंह धनगर ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित दंपति ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। समाज के लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों की गिरफ्तारी और वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने की मांग की है। इस घटना से परिवार और समाज में तनाव का माहौल है और लोगों में गुस्सा है।