शाजापुर। लालपुरा स्थित गौ उपचार केंद्र (कांजी हाउस) में गौरक्षा सेना गौसेवा समिति, शाजापुर के पदाधिकारियों और सदस्यों ने रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर विशेष आयोजन किया। दोपहर 3 बजे समिति के सदस्य एकत्र हुए और घायल, बीमार एवं निराश्रित गौमाता व नंदी महाराज को रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद लिया।
समिति ने इस अवसर पर खेतों में तार फेंसिंग की आवश्यकता और सड़क पर बेसहारा घूम रही गौमाताओं की समस्या पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दूध का व्यापार करने वाले कुछ लोग, जब गौमाता दूध देना बंद कर देती हैं, तो उन्हें सड़क पर छोड़ देते हैं, जिससे वे दुर्घटनाओं का शिकार हो जाती हैं। यह अमानवीय कार्य न केवल गौवंश के लिए पीड़ादायक है, बल्कि धार्मिक और पर्यावरणीय संतुलन को भी प्रभावित करता है।
गौरक्षकों ने जिले सहित मध्य प्रदेश में अच्छी वर्षा और सभी के मंगलमय जीवन की कामना की। साथ ही, ऐसे लोगों को सद्बुद्धि प्राप्त हो जो स्वार्थवश गौमाता को त्याग देते हैं। रक्षा सूत्र बांधने के बाद गौमाता व नंदी महाराज को हरी चरी का भोजन कराया गया।
इस अवसर पर समिति के शिवम बिरथरे, अशोक खींची, लोकेश दरिया, सुमित गोस्वामी, प्रीतम चौहान, आकाश माली, कुणाल चौहान, अंकित शर्मा, राम चौहान, विराट, यश गोयल, कपिल चौहान, राजेश, हर्षित परमार, चिंटू परमार, चंद्रशेखर जाटव, राहुल गेहलोत सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।