नीमच। रक्षाबंधन के दिन एक परिवार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। जिले के डीकेन चौकी क्षेत्र अंतर्गत नीमच-सिंगोली मार्ग पर डीकेन और रामनगर के बीच रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक ही बाइक पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान रूपलाल बंजारा पिता बाबूलाल (50) और उनका भांजा कान्हा पिता दुलीचंद (7) निवासी सुठोली के रूप में हुई।
बताया गया कि रूपलाल रविवार सुबह अपने बेटे उदयलाल बंजारा के साथ बहन ममता बंजारा के घर राखी मनाने गए थे। शाम करीब 4 बजे वे बहन ममता, भांजे-भांजी और बेटे को लेकर एक ही बाइक से सुठोली लौट रहे थे। इस दौरान डीकेन नगर के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बहन ममता पति दुलीचंद (25), भांजी पार्वती (5) और बेटा उदयलाल (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों की हालत नाजुक होने पर उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
इधर, मृतकों के शव नीमच जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम कक्ष में रखे गए हैं, जहां पीएम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर हर पहलू से जांच शुरू कर दी है।