चित्तौड़गढ़। बहन द्वारा भाईयो की कलाई पर बांधा गया स्नेह का धागा उसे हर मुश्किलो से सुरक्षित रखता है। मुझे गर्व की अनुभुति होती है कि बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र की बहनो का स्नेह व आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा हैं। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर ग्राम नेतावलगढ़ पाछली के भांबी मौहल्ले में माताजी के स्थान पर बड़ी संख्या में गांव की बहनो से राखी बंधवा रहे थे। इस दौरान विधायक आक्या को राखी बांधने के लिए समूचे गांव की बहने पहुंची। विधायक आक्या ने भी बड़ी आत्मियता से सभी से राखी बंधवाई।
इससे पूर्व रक्षाबंधन के पावन पर्व पर विधायक आक्या के कार्यालय पर प्रातःकाल से ही बहनो का आना आरम्भ हो गया था, इस दौरान सेवा भारती बाल सेवा संस्थान चंदेरिया की बालिकाओ, ब्रह्म कुमारी संस्थान सहित बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र की बहनो ने विधायक आक्या को मंगल टीका लगाकर, आरती उतारकर व उनकी कलाई पर राखी बांधकर उनकी सफलता व दिर्घायु होने की कामना की। इस दौरान विधायक आक्या ने भी बहनो को उपहार देकर उनके प्रत्येक मुश्किल घड़ी में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर भंवरसिह खरड़ी बावड़ी, रमेश धाकड़, पंचायत समिति सदस्य मंजू भांबी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रोशन देवी अहीर, रामलाल अहीर, भंवरसिंह राणावत, गोविन्दसिंह राणावत, गोवर्धनसिंह भाटी, ज्ञानचंद्र, राजुसिंह, देवराज भांबी, घीसुलाल भांबी, दशरथ वैष्णव, भगा भांबी, बाबूलाल भांबी, किशन भांबी, रमेश भांबी, खेमराज रेगर, लक्ष्मण छडीदार, गोविन्द भांबी, श्यामदास, गणेश भांबी, डालचंद भांबी, गोपाल भांबी, सहित बड़ी संख्या मं ग्रामीणजन उपस्थित थे।