नीमच। स्व. विवेक,निशा, गीतांजलि की माताजी व विकास गुप्ता व दुर्गेश लावाका की सासुजी श्रीमति सरलादेवी, स्व.ज्ञानचंदजी अग्रवाल का देवलोकगामन दिनांक 17-8-2025 को हो गया। जिनका चलित उठावना आज दिनांक 19-8-2025 को दिन मे 3ः30 बजे से 4 बजे तक स्टेशन रोड़ बड़े गणपति शिव भण्डार के सामने ’लावाका इंडस्ट्रीज पर रखा गया है।
शोकाकुल- निशा पति विकास गुप्ता इंदौर, गीतांजलि पति दुर्गेश लावाका नीमच। जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।