मुरैना। सीबीएसई द्वारा चार दिवसीय जोनस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 24 अगस्त से शहर के टीएसएस इंटरनेशनल स्कूल में होगा। प्रतियोगिता संयोजक सुरेंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने बताया कि पिछली बार हुई चेस प्रतियोगिता की तरह हैंडबॉल प्रतियोगिता में मप्र के अलावा राजस्थान व गुजरात के सीबीएसई स्कूलों के खिलाडिय़ों की टीमें भाग लेंगी। टीएसएस की प्राचार्य शिखा श्रीवास्तव ने बताया कि चार दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 2 हजार खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। प्रतियोगिता में एक हजार खिलाडिय़ों के शामिल होने की संभावना है। प्रतियोगिता के दौरान सीबीएसई के ऑर्व्जबर राजकुमार सेंगर की निगरानी में होने वाली प्रतियोगिता की विजयी टीमों का 28 अगस्त को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।