चित्तौड़गढ़ । लसाडिया कला आदर्श महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लसाडिया कला में पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे दुग्ध दाताओं को 2 लाख 40 हजार रुपए का बोनस वितरित करने के साथ ही 120 सदस्यों को बर्तन पारितोषिक के रूप में वितरण कर डेयरी की प्रसव उपहार योजना के तहत 8 सदस्यों को 3-3 लीटर घी प्रदान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट जगपुरा ने संघ द्वारा विभिन्न योजना सरस लाडली, प्रसव उपहार, बीमा योजना, आगजनी, टीकाकरण आदि के बारे में व संघ सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने अच्छी नस्ल के पशु पालने के साथ दुग्ध व्यवसाय में ज्यादा ध्यान देने का आग्रह किया। आधुनिक युग में पशुपालन में उत्तम नस्ल के पशु पालने एवं कृषि में विभिन्न आधुनिक एवं वैज्ञानिक तरीके अपनाकर अधिक लाभ कमाया जा सकता है। नौजवान युवकों को रोजगार से जुड़ने की बात कही एवं संघ सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम अध्यक्ष डायरेक्टर भरत कुमार आंजना ने अधिक से अधिक पशुपालको को सहकारी समीति से जुडने का ओर संघ द्वारा संचालित सभी योजनाओ का लाभ लेने का आह्वान करने के साथ ही संघ के हित में साथ खड़े रह कर संघ को आगे बढ़ाने के लिये एक जुट होने की बात कही।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गोटुलाल अहीर, महावीर रांका, सरपंच मिठुलाल सालवी, रमेश सुखवाल, गोवर्धन स्वर्णकार, स्थानीय डेयरी अध्यक्ष सीता देवी, सचिव कमलेश, प्रभुलाल जाट, रोशनलाल, रामेश्वरलाल, मांगीलाल लोहार, मूलसिंह भाटी, किशन शर्मा,पृथ्वीराज आदि उपस्थित थे।