मनासा। देवरी खवासा में पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर चारभुजा नाथ मंदिर की दान पेटी खोली गई। गणना के उपरांत कुल 12500 रुपये की राशि प्राप्त हुई। उक्त दान राशि को मंदिर निर्माण में लगाया जायेगा।
इस दौरान गांव पटेल मदनलाल गुर्जर, बंशीलाल पाटीदार, राजमल पाटीदार, भगतराम पांचवात, गोपाल राठौर, मंदिर पुजारी सत्यनारायण बैरागी, दीनबंधु बैरागी आदि का सहयोग रहा।