BREAKING NEWS
BIG NEWS : नई अफीम नीति वर्ष 2025-26 को लेकर दिल्ली में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पार्षदों के साथ जाजूसागर बांध पहुँची.. <<     KHABAR : नीमच जिले के सिंगोली में कांग्रेस.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले का अरनिया कुमार और अज्ञात.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : दशहरा मैदान में गणपति पंडाल निर्माण का.. <<     KHABAR : तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म,.. <<     NEWS : चित्तौड़गढ़ के उप नगरीय क्षेत्र.. <<     NEWS : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व.. <<     NEWS : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़.. <<     NEWS : शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई की 194वीं जयंती.. <<     NEWS : चित्तौड़गढ़ के सुभाष चौक में जिला अध्यक्ष.. <<     NEWS : वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान चितौड़गढ़ ने किया.. <<     BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ की खाकी ने किया दम्पति के साथ.. <<     गुना में जैन संतों के खिलाफ अमर्यादित.. <<     माउंट आबू में धुमधाम से मनाया बछ बारस का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कांग्रेस में नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
November 9, 2022, 8:16 pm
KHABAR : तीन दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा परामर्श एवं सामान्य निदान शिविर सम्पन्न, कई रोगियों ने लिया लाभ, पढ़े अब्दुल अली ईरानी की खबर

Share On:-

नीमच । योग परिवार एवं हेल्थ नेचर एण्ड यू तथा आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में गायत्री मंदिर परिसर में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन रखा गया था। जिसमें विभिन्न विद्वान चिकित्सकों डॉ के एल रंगवानी, कैप्टन हेमंत सुकलिकर, डॉ मनोहरलाल सोनी, डॉ केशवराव शिंदे, डॉ सीपी उपाध्याय, आयुर्वेदाचार्य रमेशचंद्र जैन, डॉ शिवकुमार वर्मा, डॉ एस एन शर्मा, योगाचार्य दीपक मुजावदिया ने जल नेति, सूत्र नेति, रबर नेति, नोली, कुण्डलीनी योग, हट योग आदि कई क्रियाओं की प्रस्तुति देकर समस्याओं का निदान बताया। तीन दिवसीय शिविर में कई रोगियों ने परामर्श लिया एवं चिकित्सा का लाभ लिया। साथ ही स्वास्थ्य परिचर्चा में भाग लिया।

हेल्थ नेचर एण्ड यू डायरेक्टर सत्येन्द्र सक्सेना ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में अतिथि के रुप में नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, डॉ माधुरी चौरसिया, डॉ विष्णुसेन कछावा, उमरावसिंह गुर्जर, कृति अध्यक्ष भरत जाजू, डॉ शक्तिबाला शर्मा, डॉ जीवन कौशिक, योग गुरु दिलीप चौधरी, ओम अग्रवाल, जन अभियान परिषद जिला संयोजक विरेन्द्र ठाकुर, समाजसेवी शैलेन्द्र पोरवाल, मनोहरसिंह लोढ़ा, बालकृष्ण भारती, ई एनआर शास्क्य ने अपनी उपस्थिति दी।

शिविर संयोजक गुणवंत ऐरन एवं योग परिवार के गुणवंत गोयल ने बताया कि  कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश अहीर ने की। शिवीर में संचालन सत्येंद्र सक्सेना द्वारा किया गया। शिविर के समापन में समस्त अतिथियों और सहयोगी सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। 

मध्यप्रदेश प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के केन्द्र हेल्थ नेचर एण्ड यू द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान द्वारा सत्र 2021-2022 के परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरीत किये गये। शिविर में शिविरार्थियों को हर्बल पेय, प्राकृतिक भोजन एवं स्वल्पाहार भी दिया गया। 

शिविर के मीडिया प्रभारी नितिन सक्सेना ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर समिति में संरक्षक कैलाश अहीर, एडवोकेट अजय भटनागर, समाजसेवी विजय जैन गोल्डन, कोषाध्यक्ष विजय सगरावत, दिव्या मुच्छाल, ज्योति मेहता, पुष्पलता सक्सेना, टीना गर्ग, दीपा राठौर, बाबूलाल मेहता, पारस छाजेड़, केके कर्णिक, एसएस पंडित, राजेश जायसवाल, जगदीशचन्द्र शर्मा, शरद पाटीदार, ईश्वरलाल धनोतिया, मीना जायसवाल, अमृतलाल चौहान, जगमोहन कटारिया, सुरेश शर्मा, रमेश मोरे, आर्चि सक्सेना, हरीश उपाध्याय आदि उपस्थित थे। 
 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE