नीमच। जीरन क्षेत्र में बलवंत दास बैरागी की आत्महत्या का मामला बड़ा रूप लेता दिख रहा है। किसान नेता की आत्महत्या की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा व कांग्रेस के नेता जिला अस्पताल पहुंचे हैं। जहां प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार विवेक गुप्ता एवं नायब तहसीलदार पिंकी साठे मौजूद है। यहां से परिजन फव्वारा चौक पहुंचकर बीच रोड पर शव रख प्रदर्शन करने की रूपरेखा भी बना रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से नवल गिरी गोस्वामी भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमराव सिंह गुर्जर,तरुण बाहेती, मुकेश कालरा,ओम शर्मा एवं अन्य नेताओं तथा कार्यकर्ता भी जिला चिकित्सालय पहुंचकर परिजनों से मिल रहे हैं। राजनीतिक दल के नेता परिजनों के पक्ष में आर्थिक सहायता एवं नौकरी की मांग करने के साथ ही सख्त कार्रवाई की पैरवी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह है पूरा मामला-
जीरन थाना क्षेत्र के कुचड़ोद निवासी किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष बलवंतदास बैरागी ने गुरूवार को जहरीला पदार्थ गटक लिया। परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान बैरागी ने दम तोड़ दिया। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच रही है। बैरागी ने सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण बताते हुए क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी, गिरदावर व पटवारी सहित अन्य पर परेशान करने का आरोप लगाया है।
आक्रोशित परिजनों के प्रदर्शन की सूचना और जिला अस्पताल में नेताओं का जमावड़ा लगे होने की सूचना पर पहुंची एसडीएम ममता खेड़े ने पीड़ित परिवार को 20 हजार रूपये की अनुदान राशि देने की बात कही है। वहीं परिजन 50 लाख रूपये की मांग कर रहे हैं। वहीं कलेक्टर ने सुसाइड नोट के आधार पर गिरदावर व पटवारी को निलंबित कर दिया है।