मनोहर थाना । सुप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ श्रीराम सन्या घाट में दानपात्र खोले गए। इस अवसर पर मेले में आए हुए श्रद्धालुओं के द्वारा रसीदें कटाने से 25000 रुपये तथा दोनों दान पात्रों से 25000 रुपये निकले। समिति के सदस्यों द्वारा गणना की गई एवं हिसाब बनाया गया।
इस मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष दीनदयाल, विजय चुरेलिया, गोविंदलाल लोधा खुरी, लालचंद खेजड़ा, भंवरलाल मेवाड़ा सरेड़ी, बृजमोहन मीणा, पटेल रामलाल पारेता, सचिव अनिल मेवाड़ा, महंत मुकेश दास, बद्रीलाल लोधा खुरी, अध्यापक रामविलास मीणा सहित लगभग 2 दर्जन कार्यकर्ताओं के सामने दान पात्र खोले गए कुल मिलाकर 51551 रुपए की भेटं राशि प्राप्त हुई।