गरोठ/भानपुरा। क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम श्री दुधाखेडी माताजी मंदिर के दान पात्रों को जिला कलेक्टर मनोज पुष्प, प्रबंधक मंदिर समिति अध्यक्ष एसडीएम गरोठ केसी ठाकुर, मंदिर समिति सचिव प्रभारी तहसीलदार भानपुरा राकेश यादव के आदेशनुसार पांचवे दिवस शुक्रवार को भी पुनः ग्राम प्रभारी पटवारी जगदीश बामनिया द्वारा खोला गया।
अधिक जानकारी देते हुए मंदिर कर्मचारी पंडित ब्रजेश शर्मा ने बताया कि पांचवे दिवस शुक्रवार को देर शाम तक चली गणना मे मंदिर के दानपात्र से कुल 6 लाख 2 हजार 200 रुपये की गणना का कार्य सम्पन्न हुआ। इस प्रकार पिछले सोमवार से शुक्रवार अब तक की चली पांच दिनों की गणना कार्य में दान राशि ने 50 लाख रुपये से ऊपर का आंकड़ा पार करते हुए शुक्रवार को दान राशि का आंकड़ा 52 लाख 16 हजार 200 रुपये पर पहुच गया है। शुक्रवार को भी गणना का कार्य राजस्व विभाग भानपुरा पटवारी गण, ग्राम के कोटवार, मंदिर पुजारीगण, मंदिर कर्मचारीयो एवं बैंक कर्मचारियों द्वारा संपन्न किया जा चुका है।
गणना के उपरांत राशी को बैंक कैशियर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा गरोठ को सुपर्द किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर गणना कार्य की रिकार्डिंग सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की गई। आगामी आने वाले सोमवार से पुनः गणना का कार्य जारी किया जावेगा।