चित्तौड़गढ़। फलवा महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति फलवा में पारितोषिक वितरण किया गया, जिसमें दुग्ध दाताओं को 95 हजार रुपए का बोनस, 60 सदस्यों को बर्तन व सर्वाधिक दुग्ध देने वाले 3 सदस्यो को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट जगपुरा ने पशुपालन के लिए उन्नत नस्ल के पशु पालने एवं डेयरी व्यवसाय में नवाचार लाने, दुग्ध व्यवसाय को वृहद स्तर पर कर नौजवान युवकों को रोजगार से जुड़ने की बात कही। डेयरी संघ द्वारा आगामी प्रस्तावित विभिन्न योजना पशु आहार संयंत्र लगवाना, गाय के दूध का अलग प्लांट लगाना, महिला सशक्तिकरण को बढावा व दुग्ध उत्पादन संबंधित सभी कार्य महिलाओं के हाथ में देने का आग्रह किया।
डायरेक्टर भरत कुमार आंजना ने पशुपालकों को सहकारी समीति से जुड़कर संघ द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डायरेक्टर शंकर, नारायण जाट, प्रकाश, सरपंच भोपराज टांक, गोपाल जाट, रेखा देवी, रामेश्वर, जमना लाल, कमला देवी, दुर्गा देवी, समस्त पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं समस्त ग्रामवासी दुग्ध दाता उपस्थित रहे।