मनासा। कृषि उपज मंडी के पिछले गेट पर बंपर आवक के चलते वाहनों की लंबी कतार लगी रही। कल गुरुवार को देर शाम मनासा कृषि उपज मंडी के अंदर जाने वाले गेट पर सोयाबीन से भरा ट्रैक्टर रिवर्स लेते समय अचानक नाले में पलटी खा गया, जिससे ट्राली में भरी सोयाबीन की उपज नाले में बह गई। जैसे-तैसे किसान ने अपनी आधी उपज को नाले से बाहर निकाला। करीब चार से पांच बोरी उपज नाले के कीचड़ में खराब हो गई।
आसपास दुकानदारों ने बताया कि इस नाले में पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। कई वाहन चालक इस कच्चे नाले में गिर चुके हैं, लेकिन नई मंडी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है और ना ही नगर परिषद। ऐसे में गरीब किसान को काफी नुकसान पहुंचा है। जेसीबी की मदद से ट्राली को नाले से बाहर निकाला गया।