नीमच। बेरोज़गार युवाओं के लिये “सम्यक अभियान” के अन्तर्गत एक सम्मेलन का आयोजन 12 नवंबर शनिवार को सुबह 11 बजे किलेश्वर महादेव मंदिर पर किया जाएगा। सम्मेलन में सुप्रसिद्ध विचारक व लेखक भास्कर राव रोकड़े भोपाल शामिल होंगे और बेरोज़गार युवाओं से वाद-संवाद करेंगे। साथ ही युवाओं के लिये सरकारी एवं निजी क्षेत्र में नौकरियों की संभावना, सुनहरे भविष्य विषयों पर संबोधित करेंगे। सम्यक अभियान नीमच के आयोजक जितेंद्र शर्मा, सुशांत कालरा, यश लोहार, फैयाज क़ुरैशी ने सभी युवाओं से उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लेने का अनुरोध किया।