नीमच। शहर के टाउन हाल में कल शनिवार 12 नवंबर को आरोग्य एक निःशुल्क सार्थक परिचर्चा का आयोजन रखा गया है। लायंस क्लब नीमच सेंट्रल और लायंस क्लब प्लेटिनम नीमच के संयुक्त तत्वावधान में दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाले इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीप सिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी सूरज कुमार वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम संयोजक आशीष अग्रवाल ने बताया कि इस सार्थक परिचर्चा में उपस्थितों को विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अमित खंडेलवाल व डॉ. जय चौरड़िया का मार्गदर्शन मिलेगा। इस परिचर्चा में विशेषज्ञ चिकित्सक आज के इस दौर में हार्ट संबंधित बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त करेंगे। लायंस क्लब अध्यक्ष दिनेश मंडवारिया, सचिव तुषार लालका, कोषाध्यक्ष राजीव मोता, लायंस क्लब प्लेटिनम के अध्यक्ष राजदीप पोरवाल, सचिव अचिन गर्ग, कोषाध्यक्ष रोनक मोटवानी ने शहर की जनता से उपस्थित रहकर स्वास्थ्य लाभ उठाने की अपील की है।