चित्तौड़गढ़। शास्त्री नगर चित्तौड़गढ़ निवासी प्रेम देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय शंभू सिंह सुराणा के अकस्मात ह्रदय घात से निधन होने पर उनके परिजनों सुपुत्र अनिल एवं ललित ने माता की अंतिम इच्छा के अनुसार महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ केंद्र के माध्यम से नेत्रदान संपन्न करवाया। नेत्र उत्सर्जन का कार्य विशेषज्ञ राहुल छीपा गोमाबाई नेत्रालय नीमच के द्वारा सम्पन्न किया गया।
सुराणा परिवार के सदस्यों ने नेत्रदान के प्रेरणा स्त्रोत अजीत ढीलीवाल एवं महावीर इंटरनेशनल के हंसराज अंबानी, सुरेश डांगी, राजकुमार तातेड की उपस्थिति में नेत्रदान प्रभारी वीर नवनीत मोदी एवं वीर प्रकाश पोखरना के माध्यम से नेत्र सुपूर्द किये। जिन्हें गोमाबाई नेत्रालय नीमच को भिजवायें गये।
महावीर इंटरनेशनल चित्तौडगढ़ परिवार ने दिवंगत प्रेम बाई सुराणा के आकस्मिक निधन पर हार्दिक श्रद्धांजलि समर्पित की और नेत्रदान के लिए परिवार का आभार प्रकट किया।