नीमच। शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक नवांकुर संस्था चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन नीमच की झुग्गी बस्तियों में अपनी पाठशाला चला रही है नीमच की झुग्गी बस्तियों में ऐसे अनेक बच्चे हैं जो अभी भी प्राथमिक शिक्षा से वंचित हैं संस्था सदस्य 2 बस्तियों में अभी अपनी पाठशाला मुहिम चला रहे हैं इस पहल को बस्ती की पाठशाला नाम दिया गया है। नीमच की झुग्गी बस्ती में कहीं नन्हीं आंखों में आसपास के मुश्किल भरी जिंदगी के बीच कुछ ख्वाब पल रहे हैं जुड़ना चाहते हैं और उन्हें उड़ाने की राह दिखा सही है चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन।
संस्था निरंतर बच्चों के सर्वागीण एवं बौद्धिक विकास के लिए कार्य कर रही हैं,आज संस्था सदस्य पूजा मिश्रा व योगिता यादव द्वारा झुग्गी बस्ती में पेड़ के नीचे ब्लैकबोर्ड के माध्यम से हिंदी,अंग्रेजी और गणित विषय पढ़ाया जा रहा है अपनी पाठशाला मुहिम के द्वारा बच्चों में सामाजिक परिवर्तन आ रहे हैं जैसे बाल भिक्षावृत्ति,बाल मजदूरी,कचरे के ढेर में से प्लास्टिक बिनना जैसी गंभीर समस्याएं कम हो रही है,अपनी पाठशाला की समन्वयक पूजा मिश्रा द्वारा निरंतर बच्चों को शिक्षा के माध्यम से अच्छे संस्कार,गुड टच व बैड टच की जानकारी दी जा रही है इसी कड़ी में नन्हे बालक प्रभव बागड़ी ने बच्चों को गिनती सिखाई,संस्था के माध्यम से बस्ती में सामाजिक कार्यकर्ता,रिटायर्ड व्यक्ति,शिक्षक,व्यापारी वर्ग आदि सभी अपनी पाठशाला में अपना महत्वपूर्ण समय व योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर बागड़ी, पूजा मिश्रा,योगिता यादव,रोहित सिंह, प्रतीक्षा त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी संस्था संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल ने दी।