नीमच। नगर की अग्रणी संस्था कृति पिछले पन्द्रह वर्षों से चम्बल का पानी नीमच को मिले इसके लिये अभियान चला रही है। नीमच के बाद चम्बल की मांग करने वाले भीलवाडा व मंदसौर को चम्बल का पानी मिल चुका है। नीमचवासी अभी तक महरूम हैं।
कृति के अध्यक्ष भरत जाजू ने कहा कि नीमच के विधायक कई सार्वजनिक मंचों पर यह घोषणा कर चुके हैं कि नीमच के लिये चम्बल के पानी की योजना स्वीकृत हो चुकी है। यह भी कि नीमच शहर को भी पानी मिलेगा जबकि स्वीकृत योजना केवल ग्रामीण क्षेत्र के लिये है, नीमच शहर उसमें शामिल नहीं है। नीमच शहर को भी इस योजना में शामिल करने के लिये कृति संस्था द्वारा कल शाम 4 से 5 बजे तक जनप्रतिनिधियों को जगाने के लिये एक घंटे का सांकेतिक धरना फोर जीरो चौराहे पर देगी। इसके बाद भी अगर जनप्रतिनिधि नहीं जागे तो विस्तृत आन्दोलन किया जाएगा।
कृति के सचिव कमलेश जायसवाल ने नीमच की जनता से आग्रह किया है कि नीमच को चम्बल का पानी मिले आन्दोलन को समर्थन प्रदान करने के लिये धरना स्थल पर दोपहर 4 से 5 बजे के बीच फोरजीरो चौराहे पर पधारें।