मनासा। नगर के आरवी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को बस रुकवाने की मांग को लेकर बस यूनियन अध्यक्ष विजय नाना उदासी को कार्यालय बस स्टैंड पर ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने बताया कि समस्त छात्र/छात्रा रामचन्द्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा से नीमच की ओर आने जाने वाली बसों के ड्राईवरों द्वारा छात्र/छात्राओं को बसों में बिठाया नहीं जाता और बस को कॉलेज के सामने रोका नहीं जाता तथा उनके द्वारा छात्र/छात्राओं से अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया जाता है। हम छात्र/छात्राएं महाविद्यालय में समय पर नही पहुंच पा रहे हैं तथा हमारी शिक्षा भी काफी प्रभावित हो रही है। विद्यार्थीयों से किराया भी अधिक वसूल किया जा रहा है। जो विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से शिक्षा ग्रहण करने आ रहे हैं उनसे भी किराया आधा ही लिया जाए।