धामनिया। ग्राम धामनिया झांझरवाड़ा में रात में किसान का कुआं ढह गया जिस पर सुबह किसान अपने खेत पर पहुंचा तो वहां कुएं को देख घबरा गया और सभी आसपास के खेत वालों को बुलाया और अन्य किसानों की मदद से जैसे-तैसे कर मोटर और पाइप को खींचा परन्तु आधे पाइप और केबल अंदर ही दब गई जिस पर पटवारी को मौका मुआयना करने के लिए और मुवावजा की मांग को लेकर किसान शिवगोरख साल्वी द्वारा बुलाने का प्रयास किया गया, परन्तु पटवारी जय कुमार जोशी इतने व्यस्त थे की वो वहां नही पहुंचे और किसान कई घण्टे रुक कर वहां पटवारी जयकुमार जोशी का इंतजार करते हैं।
कई वर्षों से एक ही जगह में जमे है पटवारी जोशी-
शासन द्वारा एक आदेश पूर्व में यह भी जारी हुआ था की 3 वर्षों से अधिक एक ही जगह पर जमे अधिकारी इधर उधर होंगे परन्तु पटवारी जोशी आज भी इसी हल्के पर मौजूद।
इनका कहना है-
मैं कल परसों जाकर देखता हूं उसके बाद प्रकरण बनाता हूं। कितना नुकसान हुआ है, उसके बाद ही पता चल पाएगा।- जय कुमार जोशी, पटवारी
मौका मुआयना कर जानकारी लेंगे, जितना नुकसान हुआ है, उतना मुआवजा दिलवाने का प्रयास करेंगे।- बाबूलाल सालवी सरपंच प्रतिनिधि
मैंने अपने खेत पर बहुत इंतजार किया, परंतु वहां मौका मुआयना करने कोई नहीं पहुंचा।- शिवगोरख सालवी, किसान