मंदसौर। भगवान पशुपतिनाथ महादेव मेले में इस बार गुजरात की प्रसिद्ध भजन गायिका गीता रैबारी अपनी सुमधुर प्रस्तुतियां देंगी। आज 13 नवंबर रविवार की रात 8 बजे गीता बेन रैबारी बाबा के भक्तों के बीच पहुंचेगी और भजनों से समां बांधेगी।
नगर पालिका परिषद मंदसौर के तत्वावधान में आयोजित हो रहे भगवान पशुपतिनाथ महादेव मेले का यह 60 वां आयोजन है। 20 दिवसीय इस भव्य मेले में आज 13 नवंबर रविवार की रात 8 बजे गुजरात की प्रसिद्ध भजन गायिका गीता रैबारी अपनी सुमधुर प्रस्तुतियां देंगी। बताया जा रहा है कि गुजरात की गायिका गीता रेबारी ने मेले में शिरकत करने के लिए 7.43 लाख रूपये लिए हैं। वहीं 4.25 लाख में प्रहलाद टिपाडिया, 7 लाख 53 हजार में 11 कवि कविता पाठ करेंगे।
मेले में आगे पांच दिनों तक यह होंगे कार्यक्रम-
17 नवंबर को जय-विजय सचान कॉमेडी लॉफ्टर शो, 19 नवंबर को अभा कवि सम्मेलन, 20 नवंबर को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता, 21 नवंबर को अभिजीत सांवत नाईट्स व 22 नवंबर को आशीष मराठा अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुतियां देंगे।