नीमच। यादव समाज के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में प्रथम विधायक स्वर्गीय धनीराम सगर की जयंती यादव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक समिति द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम यादव सर्कल पर आयोजित किया गया।
नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला पंचायत के अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर राजकुमार अहीर भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष चोपड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कॉलरा ओम शर्मा अनिल चौरसिया गांधीवादी नेता प्रभु लाल चंदेल राकेश सोनकर राजू नाकेदार राजू शर्मा साबिर मंसूरी सहित शहर के तमाम जनप्रतिनिधियों ने यादव सर्कल पहुंचकर स्वर्गीय सगर को पुष्पांजलि अर्पित की। यादव स्वतंत्र संग्राम सेनानी स्मारक समिति के अध्यक्ष राकेश सोन ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में बनाए जा रहे स्मारक का एक चरण पूरा हो चुका है दूसरे चरण में प्रतिमा लगाने के लिए कार्य शुरू करना है। प्रतिनिधियों के सहयोग से यह कार्य शीघ्र पूरा होगा । इस अवसर पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि वीर सपूतों के बलिदानों को नहीं बुलाया जाएगा और यह कार्य शीघ्र पूरा होगा।
इस अवसर पर यादव समाज के वरिष्ठ रवि सिंह अम्ब, घनश्याम प्लास, कैलाश कार्णिक, घनश्याम अंब दरबारी लाल राजोरा, कैलाश सिसोदिया, रमेश कणिक रोडवेज मनोहार अब, करण सिंह डूंगरवाल , नंद किशोर कुमार,धर्मेंद्र व्यास अजय व्यास जितेंद्र मोरे, विजय कुगर और स्वर्गीय धनीराम सागर परिवार के एलपी सगर, देवकी बाई सगर प्रदीप कुमार सगर कमल कुमार सगर सहित बड़ी संख्या में यादव समाज जन उपस्थित थे। इस अवसर पर शहर के अनेक जनप्रतिनिधि और समाज जनों ने स्वर्गीय सागर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन स्मारक समिति के अध्यक्ष राकेश सोन ने किया और आभार सचिव विजय कुगर ने माना।