कुकड़ेश्वर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का विशाल नगर पथ संचलन कदम ताल करते हुए घोष के साथ पुष्प वर्षा के बीच निकाला गया। इससे पूर्व नगर के बाल, तरुण, प्रोढ़ स्वयं सेवकों का प्रातः 8 बजे संघ स्थान रामपुरा रोड पुलिस थाने के सामने एकत्रीकरण हुआ। उक्त अवसर पर स्वयं सेवकों द्वारा संघ की शाखा लगाकर ध्वज प्रणाम के साथ प्रार्थना की गई। तत्पश्चात पथ संचलन प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर जिला बौद्धिक प्रमुख रजनीश शर्मा का मार्गदर्शन स्वयं सेवकों को बौद्धिक के रूप में दिया गया। पथ संचलन संघ स्थल से बस स्टैंड, ब्राह्मण मोहल्ला, काछी मोहल्ला, खाती पटेल मौहल्ला, लुहार मोहल्ला, चंपा बाजार से रगारा चौक, तमोली चौक, चौधरी मोहल्ला, सदर बाजार, मुखर्जी चौक से होते हुए पुनः संघ स्थान पर पहुंचा। इस दौरान नगर के नागरिकों द्वारा पथ संचलन में स्वयं सेवकों का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत अभिनंदन किया। संचलन का समापन ध्वज प्रणाम के साथ किया गया।