मनासा। भारत सरकार अंदर के निवारण कार्यक्रम, ग्रामीण विकास विभाग, विक्रम सीमेंट वर्क खोर द्वारा विक्रम जनसेवा ट्रस्ट विक्रम अस्पताल खोर एवं जिला स्वास्थ्य समिति नीमच के संयुक्त तत्वावधान में आज रविवार को मनासा के मुंबई वाली धर्मशाला में विशाल निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन रखा गया। शिविर में करीब 5 सौ से अधिक पंजीयन और आंखों की जांच हुई। भक्ति 100 से अधिक मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए। शिविर के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आंखों के रोग से पीड़ित लोग पहुंचे, जिनकी निःशुल्क ऑपरेशन और जांच की गई। आयोजन के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष सीमा तिवारी, स्नेहलता मूंदड़ा, जयश्री मुंगड, मीना झंवर, सुनीता मूंदड़ा, ज्योति मूंदड़ा, संध्या लक्ष्मी, शकुंतला सोनी सहित कई समाजसेवियों का सहयोग रहा।