झालावाड़। आज सुबह महाराव भीमसिंह अस्पताल में कोटड़ी गोरधनपुरा निवासी अशोक कुमार जैन का आकस्मिक निधन हुआ। उन्होंने संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ अपनी बहन सत्यवती जैन के बैंक मैनेजर से सेवानिवृत्त कार्यक्रम में अपने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा था। जैसे ही उनका निधन हुआ, बहन सत्यवती ने सुबह 4 बजे शाइन इंडिया फाउंडेशन संस्था को संपर्क कर अपने भाई के नेत्रदान का कार्य संपन्न कराया। उसके उपरांत छोटी बहन सावित्री जैन और मौसेरे भाई जगदीश गुप्ता, भांजे गिरीश गुप्ता की सहमति लेकर देहदान करने का विचार बनाया।
देहदान के लिए उन्होंने मेडिकल कॉलेज कोटा की विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिमा जायसवाल से अनुरोध किया, परिजनों से बात करने के उपरांत उन्होंने चिकित्सकीय कारण बता कर देहदान के लिए मना कर दिया। परंतु परिजन चाहते थे कि उनके भाई प्रारंभ से ही काफी सेवाभावी और सरल स्वभाव के व्यक्ति रहे हैं। दूसरों की सेवा करने में उन्हें काफी आनंद आता था, इसी भावना से वह अपने भाई की मृत देह को मेडिकल कॉलेज के भावी चिकित्सकों के अध्ययन के लिए देना चाहते हैं ।
डॉ० प्रतिमा जायसवाल के मना करने के उपरांत, सत्यवती के अनुरोध पर शाइन इंडिया के डॉ कुलवंत गौड़ ने झालावाड मेडिकल कॉलेज के डॉ मनोज कुमार शर्मा (सीनियर ऑफिसर एनाटोमी एवं नोडल ऑफिसर देहदान अभियान, राजस्थान) को देहदान के बारे में पूरी जानकारी दी, शोकाकुल परिवार से सभी जानकारी मिलने के उपरांत डॉ मनोज ने प्रधानाचार्य, डॉ शिव भगवान शर्मा से सहमति लेने के उपरांत संस्था सदस्यों को अशोक का पार्थिव शव झालावाड़ लाने के लिये अनुमति दे दी। अनुमति मिलने के उपरांत कोटा से संस्था के ज्योति मित्र टिंकू ओझा, एम्बुलेंस में अपने साथ स्व अशोक की दोनों बहनें सत्यवती, सावित्री को साथ लेकर तुरंत रवाना हो गये, शाम 4 बजे अशोक का पार्थिव शव झालावाड मेडिकल कॉलेज को सौंप दिया गया।
यह शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से झालावाड़ मेडिकल कॉलेज को 1 वर्ष में तीसरा देहदान प्राप्त हुआ है, जबकि इससे पहले पूरे 10 वर्षों में मेडिकल कॉलेज को कुल 2 देहदान प्राप्त हुए थे। शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से मेडिकल कॉलेज झालावाड़ को प्राप्त पहला देहदान 20 नवंबर 2021 कमलाबाई जैन बारां निवासी का प्राप्त हुआ था, उसके बाद दूसरा देहदान कोटा निवासी रघुनन्दन सिंह पोखर का 18 जुलाई 2022 को प्राप्त हुआ, और यह तीसरा देहदान कोटा निवासी अशोक कुमार जैन का रविवार को प्राप्त हुआ। जिसके लिए जिला कलेक्टर झालावाड़ के द्वारा संस्था को सम्मानित भी किया गया है।
शाइन इंडिया फाउंडेशन के झालावाड़ जिले के ज्योति मित्र अजय गोयल व नितिन कटारिया का देहदान के पुनीत कार्य में विशेष सहयोग रहा।