चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट चित्तौड़गढ़ की टीम की मासिक बैठक दीपक गार्डन में आहूत हुई। जिसमें संगठन के विस्तार करने तथा संगठन के माध्यम से सामाजिक कार्यों को करने के लिए चर्चा की और यह निर्णय लिया गया कि आने वाले सर्दियाँ के दिनों में कंबल स्वेटर वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा और इस अवसर पर संगठन का विस्तार किया गया।
जिसमें अरविन्द सिंह चुंडावत सावा को जिला महामंत्री चित्तौड़गढ़, हिम्मत सिंह शक्तावत विजयपुर जिला उपाध्यक्ष चित्तौड़गढ़, महावीर सिंह राणावत नरेला जिला सचिव बनाया गया इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह परमार, जिलाध्यक्ष प्रहलाद सिंह शक्तावत धरोल, बाबू सिंह भाटी मुरोली, शक्ति सिंह राठौड सांवलपुरा, राजेन्द्र सिंह शक्तावत धरोल, देवेन्द्र सिंह राठौड सांवलपुरा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।