प्रतापगढ़। विद्या भारती जनजाति परियोजना राजस्थान के जिला प्रवासी शुखलाल मीणा ने बताया कि विद्या भारती जनजाति परियोजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय जनजाती गौरव दिवस को लेकर सामुदायिक भवन हाउसिंग बोर्ड प्रतापगढ़ में सभा का आयोजन हुवा। उसके बाद प्रतापगढ़ नगर में शोभायात्रा निकाली गई। उसके बाद 4 जनजाति गौरव रथों को यहां से झंडी दिखाकर प्रस्थान किया गया। यह रथ तीन दिन तक अरनोद, दलोट, सुहागपुरा, पीपलखूंट, धरियावद देवगढ़, धमोतर क्षेत्र में बिरसा मुंडा के जीवन के सार को प्रसारित करेंगे।
इस कार्यक्रम से पहले हुई शोभायात्रा में नारायण लाल गमेती ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनजाति समाज ने देश को स्वतंत्र करवाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इस स्वतंत्रता संग्राम में भगवान बिरसा मुंडा ने पूरे जनजाति समाज को देश के लिये लड़ने के लिए प्रेरित किया और वर्तमान में भी जनजाति समाज को देश के लिये जीने की आवश्यकता है। यह धरती हमारी मां है हम जिये इसके लिए और मरेंगे भी इसके लिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन हीरालाल मीणा ने किया और आभार सुखलाल मीणा ने किया।