रामपुरा। रामपुरा के समीप गांव चचोर में निवासरत अल्लाह बेली मंसूरी गांधीसागर जलाशय में संचालित हो रही नीब्रोस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर एवं कर्मचारियों द्वारा हथियारों से लैस होकर प्राणघातक हमला किया, जिसमें किसान अल्लाह बेली की मौत हो गई। उक्त घटना को लेकर सुबह नीमच-झालावाड मार्ग पर परिजन शव को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी शव को सड़क पर रखकर परिजनों द्वारा मार्ग को बंद करके प्रदर्शन हो रहा है।
वहीं नीब्रोस कंपनी के मैनेजर ने बताया कि अगर इस घटना में कंपनी का कोई भी करमवहारी लिप्त है तो प्रशासन कार्यवाई करें। साथ ही जो मृतक है उसका पुत्र कंपनी में नौकरी करता है हम उसकी नौकरी को परमानेंट कर रहे है और सेलेरी भी डबल कर रहे है। मृतक के छोटे बेटे को भी नौकरी देने का वादा करते है। अभी फ़िलहाल में परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में नीब्रोस कम्पनी 01 लाख रुपये दे रही है।
एसडीओपी मनासा ने बताया कि परिजन 06-07 घंटे से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे है। परिजनों की जो भी मांगे है हमनें मांग ली हैं। आरोपियों के नाम बढ़ाने हैं तो भी बढ़ाये जायेगें। परिवार वाले प्रशासन की मदद करें, ताकि हम भी उनकी पूरी मदद कर सके। काफी समय से प्रदर्शन चल रहा है जब मांगे मान ली गई है तो शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जाये। लाश को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना विधि विरुद्ध होता है। एफआईआर में 03 आरोपियों को नामजद एवं अन्य 03 पर 302 के सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। अगर परिजन चाहे तो इसी अनुभाग से जाँच करवा सकते है या अन्य अनुभाग के किसी भी राजपत्रिक अधिकारी से जाँच करवा सकते है। चाहे तो एसआईटी का गठन भी करवा सकते है। हम जाँच में पूरा सहयोग करेगें।