चित्तौड़गढ़। हिमालय परिवार चित्तौड़गढ़ द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर संसद द्वारा पारित संकल्प का स्मरण करवा कर भारत भूमि को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है।
हिमालय परिवार के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पारीक ने बताया कि भारतीय संसद ने दोनों सदनों की सर्वसम्मति से 14 नवंबर 1962 को एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें संकल्प लिया था की पवित्र भूमि भारतवर्ष से आक्रमणकारियों को खदेड़ कर ही दम लेंगे, इस कार्य में चाहे कितना भी समय क्यों न लगाना पड़े, इसका कितना भी मूल्य चुकाना पड़े।
उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर संकल्प का स्मरण करवाया गया है। इस मौके पर महामंत्री मांगीलाल जोशी, संगठन मंत्री निर्भय शंकर जोशी, प्रचार प्रसार मंत्री सरदार जोगेंद्र सिंह होडा, प्रेम शंकर पाराशर प्रेम बाबू शर्मा आदि मौजूद थे।