नीमच। पुलिस अधीक्षक नीमच सुरजकुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं रामतिलक मालवीय अअपु के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी राजेशसिंह चौहान के नेतृत्व में थाना जावद के अपराध क्र 538/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दिनाक 25 नवंबर 22 को एक क्विटल गांजा आरोपी संजय पुरी गोस्वामी व भरतसिंह झाला निवासी उदयपुर के कब्जे से जप्त किया गया था। जो आरोपियों द्वारा विखापट्टनम के पास आंध्रप्रदेश के पेटली राजा बाबु पिता पेटली चेन्नईया निवासी पाडनपुट्टु विशाखापट्टनम हा पाडेरू जिला वायएसआर आंध्रप्रदेश से खरीदना बताया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नयागांव पुलिस टीम ने आंध्रप्रदेश उनि सुमित मिश्रा चौकी प्रभारी नयागांव, प्रआर प्रशान्त जयन्त, प्रआर सुरेन्द्रसिंह, आर देवीलाल डिगा व आर बलराम पाटीदार को भेजा गया था। जो टीम द्वारा 1800 किमी दुर आंध्रप्रदेश के नक्सल प्रभावशील क्षेत्र से आरोपी पेटली राजा बाबु पिता पेटली चेन्नईया उम्र 26 वर्ष निवासी पाडनपुट्टु विशाखापट्टनम हा पाडेरू जिला वायएसआर आन्ध्रप्रदेश जिले को सायबर सेल नीमच के सहयोग से गिरफ्तार कर दिनांक 05 दिसम्बर 22 को न्यायालय पेश किया गया।