नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक नीमच सूरज कुमार वर्मा द्वारा चोरी एवं नकबजनी के अपराधों में चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस थाना बघाना की टीम को भेंस चोरी के 03 प्रकरण में 06 आरोपी गिरफ्तार कर भैस चोरी के लिये उपयोग में आये 03 चार पहिया वाहन एवं नगदी रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18 जुलाई 2022 कि दरम्यानी रात में ग्राम लांछ से 02 भैंस, दिनांक 23 अगस्त 2022 को जूना बघाना से 02 भेंस एवं ग्राम जयसिंहपुरा से दिनांक 23 नवंबर 2022 को एक भेंस, एक पाड़ा एवं एक पाड़ी के चोरी के प्रकरण में थाना बघाना पर अपराध क्रमांक 262/2022, 410/2022 एवं 411/2022 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था।
प्रकरण में पतारसी करते हुए आरोपी अली हैदर पिता अब्दुल रसीद उम्र 23 साल निवासी स्कीम नंबर 07 नीमच, जाफर पिता बब्बन शाह उम्र 22 साल निवासी स्कीम नंबर 07 नीमच, आरीफ पिता गुलाम रसुल उम्र 30 साल निवासी स्कीम नंबर 07 नीमच, सरफराज उर्फ बाबुल पिता चांद खां उम्र 27 साल निवासी मुलचंद मार्ग हाल मुकाम एकता कॉलोनी बघाना, आमीर हुसैन पिता जाकिर हुसैन उम्र 23 साल निवासी खारी कुआं नीमच एवं गोपालसिंह पिता अमरसिंह ठाकुर उम्र 22 साल निवासी एकता कॉलोनी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगणों द्वारा उक्त भैंस चोरी करने के बाद वाहन पिकअप एमपी 13 जीए 5276, तीन पहिया लोडिंग टेम्पो एमपी 43 एल 2951 तथा छोटा हाथी एमपी 44 एलए 1410 को जप्त किया जाकर आरोपीयों द्वारा भेसे हॉट बाजार में बेच दी जो आरोपीगणों के कब्जे से भैंस चोरी के नगदी रुपये व भेसो पर लगे स्टीगर जप्त किये गये।
उक्त कार्यवाई में सउनि तेजसिंह सिसौदिया, प्रआर नीरज प्रधान, प्रआर रफिक मेव, प्रआर अनिल तोमर, आर मनीष माली, आर अनिल पाटीदार, आर रोहित सिंह पटेल, आर राहुल डाबी, आर सुनिल भटट, आर प्रवीण शर्मा, आर पुरुषोत्तम सैनी की सराहनीय भूमिका रही।