जीरन। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला नीमच सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ फुलसिंह परस्ते के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में स्थाई वारंटी आरोपी पुष्कर पिता राजमल परमार उम्र 25 साल निवासी बस स्टैण्ड चीताखेड़ा को गिरफ्तार करने में थाना जीरन पुलिस टीम को सफलता मिली हैं।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी, प्रआर 365 रामप्रसाद शर्मा, आर 427 ईश्वरलाल प्रजापति एवं आर 508 सुरेश माली का सराहनीय योगदान रहा ।