निम्बाहेड़ा। पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स व अवैध अफीम के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी दो स्विफ्ट कार से अफीम व एमडीएमए की तस्करी कर रहे थे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दो स्विफ्ट कार से 8 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम व 01 किलो 70 ग्राम अवैध एमडीएमए ड्रग्स जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार की फाटकों के नीचे बनी रेलिंग काटकर पीछे के टायर से बनाई गई स्किम में आरोपी अवैध मादक पदार्थ छिपाकर नीमच से जोधपुर जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सदर निंबाहेड़ा पुलिस द्वारा बुधवार को थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान दो स्विफ्ट कार व उनमे बैठे तीन व्यक्ति संदिग्ध पाये जाने पर दोनों कारों को एमवी एक्ट में तथा तीनों संदिग्धों को 109-151 में गिरफ्तार किया गया था। इसी दौरान थानाधिकारी तुलसीराम पुलिस निरीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवार को पकड़ी दोनों कारों में से एक स्विफ्ट कार में बायी तरफ की दोनो फाटकों के नीचे बनी रेलिंग काटकर पीछे के टायर से अफीम व एमडी की थैलियां छिपायी हुई है। उक्त वाहन की अविलम्ब तलाशी ली जावें तो अवैध अफीम व एमडी मिल सकती है।
मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से थानाधिकारी सदर निम्बाहेड़ा तुलसीराम व थाने के जाप्ता ने गिरफ्तार आरोपियों के समक्ष उक्त कार की नियमानुसार तलाशी ली तो बायी तरफ की दोनों फाटकों के नीचे बनी रेलिंग काटकर पीछे के टायर से एक स्कीम बनाई हुई थी। जिसे खोलकर देखा तो रेलिंग के अन्दर बनी स्कीम में प्लास्टिक की थैलिया नजर आयी। उक्त रेलिंग की स्कीम में रखी थैलियों को बाहर निकाल कर तलाशी ली गई। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।