दूदरसी। आज 29 दिसंबर गुरूवार को प्रातः 8 बजे यहां स्थानीय मुक्ति धाम पर गाजर घास एवं अन्य खरपतवार अनियंत्रित मात्रा में उग गई थी कि वहां सुगमतापूर्वक बैठ भी नहीं पाते थे। जब भी किसी का अंतिम संस्कार किया जाता था तो सभी ग्रामवासी इसे समतलीकरण करने एवं अन्य खरपतवार को विशेष कर धतूरा को उखाड़ फेंकने की बातें जरूर करते थे किन्तु बाद में सभी उसे भूल जाते थे किन्तु पाटीदार समाज के सभी वरिष्ठ जनों ने इस कार्य को अंजाम देने की रूपरेखा तैयार की और आज गुरुवार को समाज के सभी युवा टीम व वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में इस कार्य को अंजाम देने का पुनीत एवं पुण्य का कार्य किया गया। जिसकी गांव में सब जगह चर्चा हो रही है और समाज के सभी सम्मानित प्रबुद्ध जनों को साधुवाद देकर सराहना की जा रही है।
इस अवसर पर पटेल परिवार के वरिष्ठ सदस्य रामगोपाल पाटीदार, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण पाटीदार, विष्णु पाटीदार, श्यामसुख, बापूलाल, रामगोपाल, रमेशचंद्र, जीवराज, गौरीशंकर, श्याम सुंदर, रामसुख, राजू भाई ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस पुनीत कार्य को करने में अपनी महती भूमिका निभाई।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच लक्ष्मी नारायण पाटीदार ने बताया कि पास में जो खड्डा है उसे भी हमारा प्रयास है कि हम ग्राम पंचायत या ग्रामवासियों की सहायता से इसमें मिट्टी का भराव करने की हर संभव कोशिश करेंगे ताकि मुक्ति धाम की जमीन और बढ़ सके और इसमें अंतिम संस्कार में आने वाले सज्जनों को बैठने की माकूल व्यवस्था हो सके।