जावद। स्वच्छता अभियान संर्वेक्षण 2023 नगर बनेगा फिर से नंबर 1 इसको लेकर प्रयास तेज हुए। मिली जानकारी अनुसार स्वच्छता एनजीओ राजेंद्र सिंह राजपूत, नगर एनजीओ शुभम मिश्रा, सौरभ मिश्रा एवं सीएमओ अनिल कुमार जोशी की सहमति से गत माह 7 अगस्त 2022 को स्वच्छता अभियान संर्वेक्षण 2022 में जावद को नंबर 1 साथ ही देश में 26 वां प्रदेश में 17 वां स्थान दिलाकर उपलब्धि हासिल करके नाम रोशन करने वाले योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ब्रांड एंबेसडर रहे नारायण सोमानी की क्षेत्र में लगातार सक्रियता को देखते हुए स्वच्छता अभियान 2023 के लिए स्वच्छता जावद चैंपियन टीम का कैप्टन नियुक्त किया था।
स्वच्छता जावद चैंपियन टीम के कैप्टन नारायण सोमानी ने कहा कि जो मुझे यह जवाबदारी दी गई है। मैं इमानदारी से कार्य करूंगा और नगर को प्रदेश में नंबर 1 बनाने का प्रयास किया जाएगा। नगरवासियो से भी निवेदन है कि कचरा इधर उधर सडक पर नही फैककर डस्टबीन में डाले, नगर परिषद द्वारा सुबह व शाम को आने वाली कचरा वाहन में सुखा व गीला कचरा अलग अलग पात्रो में डालकर इस महायज्ञ में आहूति देकर इस मिशन में सहयोग करे। युवा नेता नारायण सोमानी की अगस्त माह में होने वाली इस नियुक्ति से जावद नगर में हर्ष की लहर व्याप्त है, विभिन्न संगठनो ने बधाई संदेश प्रेषित किया।