चित्तौड़गढ़। मूर्ति पूजक संघ के डोसी परिवार द्वारा चित्तौड़गढ़ से करेड़ा पार्श्वनाथ जैन मंदिर भोपालसागर तक बुधवार को गुरुकुल से पूज्य जैन संत निपुणरत्न विजय जी महाराज सहित संत साध्वीजी मंडल के मार्गदर्शन में कर्मवीर राजेंद्र डोसी, चंद्रेश डोसी सुनील डोसी सीए नीरव डोसी व परिवार जनों के सानिध्य में प्रातः 6.30 बजे प्रारंभ हुई 300 सदस्यीय पैदल यात्रा संघ का अहिंसा सर्कल पर श्री महावीर जैन मंडल के अध्यक्ष डा आईएम सेठिया, महासचिव रणजीत सिंह नाहर, पूर्व अध्यक्ष डा आरएल मारू, हंसराज अंबानी, उपाध्यक्ष सोहनलाल पोखरना व संजय राठौड़, पूर्व कोषाध्यक्ष सुरेश डांगी, पूर्व महासचिव राजेश पगारिया, वरिष्ठ सदस्य आईएम लोढ़ा, अजीत नाहर, रतनलाल बोहरा, अर्जुन लोढ़ा, कुंदन जैन, निलेश जैन सहित पदाधिकारियो व सदस्यो ने डोसी परिवार सहित संघ सदस्यो का पगड़ी शाल उपरना से स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर स्थाई लोक अदालत सदस्य विमला सेठिया एडवोकेट, तेजा नाहर, कंचन डांगी, मंजू नाहटा आदि के द्वारा अक्षत गवरी से पूजन कर संघ का अभिनंदन किया गया। पैदल संघ की यात्रा बुधवार को मांदलदा स्थित अंबानी परिवार के उद्योग तक पहुंची। जहां दल के सदस्य बंधु विधि विधान से पूजा पाठ, उपवास, एकासन, आमिल आदि तपस्या सहित साधुवृंद के व्याख्यान के धर्मलाभ के माध्यम से एक दिवसीय यात्रा पूर्ण कर गुरुवार सुबह सिंहपुर के लिए प्रस्थान की, जो 30 को कपासन व 31 को भोपालसागर पहुंचेगी। महासचिव रणजीत नाहर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।