भोपाल। जगदीश देवड़ा वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री मध्य प्रदेश शासन के भोपाल निवास पर डांगी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा कुंडला से संजीत रेतम ब्रिज (पुल) बनाने हेतु भेंट की। जिस पर मंत्री द्वारा तुरन्त सेतु विकास निगम के अधिकारियों को बुला कर सर्वे कर डीपीआर बना कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डांगी क्षत्रिय समाज संघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर डांगी मंदसौर, भाजपा किसान मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री दलपत सिंह डांगी मन्दसौर, मुकेश डांगी अध्यक्ष भाजपा मण्डल मनासा, जुजारसिंह डांगी पूर्व सरपंच व भाजपा नेता कुंडला, मांगीलाल डांगी केसरिया हिन्दू वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष व अंत्योदय प्रकोष्ठ बूढ़ा मंडल संयोजक आदि उपस्थित थे।